सक्षमता परीक्षा 2.0: BSEB ने जारी किया रिजल्ट, कक्षा 1 से 8वीं तक 80 फीसदी से ज्यादा पास

बीएसईबी ने सक्षमता परीक्षा के दूसरे चरण के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को रिजल्ट जारी किया, जिसमें 80 फीसदी से ज्यादा शिक्षक पास हुए है.

New Update
सक्षमता परीक्षा 2.0 का रिजल्ट

सक्षमता परीक्षा 2.0 का रिजल्ट

बीएसईबी ने सक्षमता परीक्षा के दूसरे चरण के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को रिजल्ट जारी किया, जिसमें कक्षा 1 से 5 में बांग्ला, उर्दू और हिंदी में 81.42 प्रतिशत शिक्षक पास हुए हैं. वहीं 6 से 8 में 7 विषयों के लिए 81.41 प्रतिशत शिक्षकों को सफलता मिली है. 

अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि 12 विषयों में 84.20 प्रतिशत शिक्षक पास हुए हैं. जो कक्षा 8 से 10 में शामिल हुए थे. कक्षा 11वीं और 12वीं में 71.4 प्रतिशत शिक्षक पास हुए हैं. इसमें 17 विषय थे. अध्यक्ष ने आगे बताया कि कक्षा 1 से 5 में 54,840 शिक्षक पास हुए हैं. वही कक्षा 6 से 8 में 6702 शिक्षकों को सफलता मिली है. कक्षा 9-10 में 3395 और कक्षा 11-12 में 779 शिक्षक पास हुए हैं. 

सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट बीएसईबी के आधिकारिक वेबसाइट www.bsebsakshamta.com पर शिक्षक देख सकते हैं.

सक्षमता परीक्षा का आयोजन 23 से 26 अगस्त के बीच किया गया था. जिसमें 85 हजार नियोजित शिक्षक शामिल हुए थे. इसके लिए पटना में निर्धारित 42 कंप्यूटर केंद्र पर ऑनलाइन मोड में परीक्षा ली गई थी. जिसके लिए 2 घंटा 30 मिनट का समय दिया गया था.

सक्षमता परीक्षा के तीसरे चरण की आयोजन को लेकर 25 नवंबर को विज्ञापन जारी किया जाएगा. 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक फॉर्म भरे जाएंगे और 19 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. वहीं परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच होगा और रिजल्ट 5 जनवरी को जारी किए जाएंगे. इसके अलावा एसटीईटी परीक्षा के रिजल्ट अगले सप्ताह तक घोषित हो जा सकते हैं.

bihar teacher competency test Competency Test 2.0 Bihar NEWS