कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज परभणी जाएंगे, हिंसा पीड़ित परिवारों से मिलेंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज महाराष्ट्र के परभणी दौरे पर रहेंगे. दिसंबर की शुरुआत में परभणी हिंसा में मारे गए दो लोगों के परिजनों से राहुल गांधी आज मुलाकात करेंगे.

New Update
राहुल गांधी परभणी जाएंगे

राहुल गांधी परभणी जाएंगे

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज महाराष्ट्र के परभणी दौरे पर रहेंगे. दिसंबर की शुरुआत में परभणी हिंसा में मारे गए दो लोगों के परिजनों से राहुल गांधी आज मुलाकात करेंगे. 10 दिसंबर की शाम परभणी में रेलवे स्टेशन के बाहर डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान के कांच से बनी प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इस घटना के बाद हिंसा भड़क गई थी.

राहुल गांधी अंबेडकरवादी सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मिलेंगे, जिनकी कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. इसके साथ ही विजय वाकोडे की मौत सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत के बाद हुए प्रदर्शन के दौरान हुई थी. 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि सूर्यवंशी ने मजिस्ट्रेट से कहा था कि उन्हें प्रताड़ित नहीं किया गया है. सीसीटीवी फुटेज में किसी भी क्रूरता का सबूत नहीं मिला है. सोमनाथ को सांस लेने में तकलीफ और अन्य बीमारियां थी, जिस कारण उनकी मौत हुई.

सोमनाथ की मौत के बाद परभणी में विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसमें विजय वाकोडे की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.

भाजपा ने राहुल गांधी के इस दौरे को नाटक बता दिया है. महाराष्ट्र राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि राहुल गांधी अपने पूरे जीवन में नाटक करते रहते हैं. उन्हें संविधान के लिए कोई सम्मान नहीं है. कांग्रेस का बाबा साहेब के संविधान के खिलाफ कई बार जाने का रिकॉर्ड रहा है.

बता दें कि लोकसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान अंबेडकर को लेकर भारी बवाल मचा था. दरअसल, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भाषण में कहा कि अंबेडकर, अंबेडकर इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता. इस मुद्दे को विपक्ष ने पूरे देशभर में भुनाया. कांग्रेस पार्टी लगातार अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग कर रही है. वहीं अंबेडकर मुद्दे की गर्माहट के बीच राहुल गांधी की परभणी यात्रा अंबेडकर विवाद को और हवा दे रही है.

Parbhani violence maharashtra news Rahul Gandhi News statement about Ambedkar