उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा में पीड़ित हुए परिवारों से मिलने जा रहे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को यूपी बॉर्डर पर रोक लिया गया. राहुल गांधी आज वायनाड सांसद और अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ संभल जा रहे थे, इसी दौरान उन्हें गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने रोक दिया. पुलिस ने बाॅडर पर बैराकेडिंग कर दी, इससे गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां जमकर नारेबाजी शुरू कर दी.
राहुल गांधी ने यहां अफसर से बातचीत कर कहा कि मैं पुलिस की गाड़ी में अकेले जाने को तैयार हूं, लेकिन फिर भी अफसर उन्हें जाने देने के लिए राजी नहीं हुए. बॉर्डर पर करीब 2 घंटे तक राहुल और प्रियंका रुक रहे, लेकिन उन्हें यहां से आगे बढ़ने की इजाजत नहीं दी गई. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष हाथ में संविधान लेकर गाड़ी पर खड़े हो गए और मीडिया को संबोधित करने लगे, उन्होंने कहा कि वह 6 दिसंबर को संभल जाएंगे.
बॉर्डर पर पुलिस ने राहुल और प्रियंका गांधी को नोटिस भी जारी कर दिया. पुलिस ने कहा कि चूंकि संभल में बीएनएस की धारा 163 लागू है, इसलिए वहां नहीं जा सकते. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, केएल शर्मा, उज्जवल रमन सिंह, तनुज पुनिया और इमरान मसूद भी मौजूद थे.
दरअसल संभल में कोर्ट के आदेश पर 24 नवंबर को जामा मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था. इस दौरान वहां हिंसा भड़क गई, जिसमें गोली लगने से चार युवकों की मौत हो गई. रविवार को कांग्रेस डेलिगेशन ने संभल जाने का ऐलान किया था. इसके बाद पुलिस ने दिल्ली से सटे जिले गाजियाबाद, नोएडा, अमरोहा और बुलंदशहर की सभी सीमाओं को सील कर दिया. स्थानीय प्रशासन ने संभल में 10 दिसंबर तक नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की एंट्री पर बैन लगा दिया है.