कांग्रेस विधायक नीतू सिंह की मांग, लोकसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो

कांग्रेस की राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा में चुनाव में हर को देखते हुए कांग्रेसी विधायक नीतू सिंह ने बिहार में होने वाले लोकचुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व की मांग की है.

New Update
नीतू सिंह की मांग

कांग्रेस विधायक नीतू सिंह की मांग

कांग्रेस पार्टी इन दिनों अपने साथ चल रहे गठबंधन का खास ख्याल रख रही है. बिहार में भी कांग्रेस के नेता, मंत्री और विधायक अपने साथियों का खूब साथ दे रहे हैं. बिहार कांग्रेस की विधायक नीतू सिंह ने अब पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री का साथ दिया है.

कांग्रेस की राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा में चुनाव में हार को देखते हुए, कांग्रेसी विधायक ने बिहार में होने वाले चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व की मांग की है. 2024 में राज्य में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर नीतू सिंह ने कहा है कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में होना चाहिए.

नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने में

बिहार के नवादा जिले के हसुआ की विधायक नीतू सिंह ने कहा कि मेरा दृढ विश्वास है, कि कांग्रेस को बड़ा दिल दिखाना चाहिए और इंडिया गठबंधन का नेतृत्व नीतीश कुमार को सौंप देना चाहिए. बिहार के सीएम लगातार राज्य में हर क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं. अगर इंडिया गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी तो बेहतर प्रदर्शन होगा. यह गठबंधन के लिए और देश के लिए अच्छा रहेगा.

नीतू सिंह ने आगे कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने इंडिया गठबंधन में भी इस प्रयास को सफलतापूर्वक किया है और वह गठबंधन को नेतृत्व करने में बिल्कुल सक्षम है.

Bihar CONGRESS nitishkumar neetusingh