कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल पहुंचे रांची, पार्टी नेताओं के साथ करेंगे चुनावी बैठक

कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल आज रांची पहुंचे हैं. वह यहां चुनाव को लेकर नियुक्त पार्टी पदाधिकारीयों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें उनके साथ बीके हरिप्रसाद, तारिक अनवर मौजूद रहेंगे.

New Update
केसी वेणुगोपाल पहुंचे रांची

केसी वेणुगोपाल पहुंचे रांची

झारखंड में विधानसभा का चुनावी रंग दिखने लगा है. राज्य में अब पार्टी नेताओं का जमावड़ा लगने वाला है. चुनावी रौनक में पीएम मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस के अध्यक्ष नेता राहुल गांधी समेत कई चुनावी धुरंधरों का आगमन होगा. इस कड़ी में आज(1 नवंबर) कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल रांची पहुंचे हैं. केसी वेणुगोपाल रांची में चुनाव को लेकर नियुक्त पार्टी पदाधिकारीयों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें उनके साथ बीके हरिप्रसाद, तारिक अनवर, अधीर रंजन चौधरी समेत लोकसभा के प्रवेक्षक, विधानसभा के प्रभारी इत्यादि मौजूद रहेंगे. उनकी यह बैठ आज हरमू बाईपास रोड स्थित कार्निवल हॉल में आयोजित होगी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच वेणुगोपाल चुनाव को लेकर टिप्स भी साझा करेंगे.

झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए दो हफ्ते से भी कम का समय बचा है. जिसे देखते हुए चुनावी तैयारी और तेज हो गई है. राज्य में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी कार्यक्रम आने वाले दिनों में आयोजित होगा, जिसके लिए बातचीत चल रही है. इधर भाजपा की ओर से पीएम मोदी और अमित शाह के चुनाव प्रचार की तैयारी चल रही है. अमित शाह 2 तारीख को रांची पहुंचेंगे और 3 नवंबर को घाटशिला, सिमरिया और बरकट्ठा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके ठीक अगले दिन 4 नवंबर को पीएम मोदी झारखंड आएंगे, वह चाईबासा और गढ़वा में जनसभा को संबोधित करेंगे.

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी. दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी.

ranchi news KC Venugopal in Ranchi jharkhand news