झारखंड में कांग्रेस ने जारी की अंतिम सूची, दो सीटों पर उतारे उम्मीदवार

सोमवार को कांग्रेस ने झारखंड के धनबाद और बोकारो से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. जिसमें धनबाद से अजय दुबे और बोकारो से श्वेता सिंह को पार्टी ने टिकट दिया है.

New Update
झारखंड में कांग्रेस अंतिम सूची

झारखंड में कांग्रेस अंतिम सूची

इंडियन नेशनल कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में दो उम्मीदवारों का ऐलान पार्टी ने किया है. लिस्ट में धनबाद और बोकारो से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हुई है, जिसमें धनबाद से अजय दुबे और बोकारो से श्वेता सिंह को पार्टी ने टिकट दिया है.

कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कुल 30 उम्मीदवारों की अब तक घोषणा की है. इसके पहले पार्टी ने 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, जिसके बाद सात उम्मीदवारों की घोषणा हुई. अंतिम में दो और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

धनबाद से कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे आज 29 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं श्वेता सिंह भी आज नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे. धनबाद में प्रत्याशी अजय दुबे लोकसभा सीट से संसद का चुनाव लड़ चुके हैं, उन्होंने 2014 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. वही श्वेता सिंह ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार बिरंची नारायण को कड़ी टक्कर दी थी. उन्होंने पिछले चुनाव में 99 हजार से अधिक वोट हासिल किए थे. श्वेता सिंह के ससुर संदेश सिंह बोकारो विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं. 1977, 1985, 1990, 2000 और 2009 में उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल की थी.

jharkhand news Jharkhand Assembly election jharkhand congress list