झारखंड में कांग्रेस से कल से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेगी. मंगलवार को पार्टी के प्रमुख मलिकाजर्न खड़गे राज्य में दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस का चुनावी बिगुल झारखंड में सुनाई देने लगेगा. मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद पार्टी के प्रमुख राहुल गांधी का भी झारखंड आगमन होगा. राहुल गांधी 8 और 9 नवंबर को राज्यभर में लगभग छह चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. जिसमें 8 नवंबर को वह सिमडेगा और लोहरदगा में कार्यक्रम करेंगे और 9 नवंबर को डाल्टनगंज और हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में सभाएं करेंगे. इसके अलावा भी अन्य सभाओं पर पार्टी विचार कर रही है.
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के मुताबिक राहुल गांधी का 8 नवंबर को जमशेदपुर में एक रोड शो भी तय है.
मल्लिकार्जुन खड़गे 5 नवंबर को रांची और कांके विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है, जिसमें झामुमो, कांग्रेस, राजद और माले शामिल है. झामुमो को 43, कांग्रेस को 29, राजद को 6 और माले को 3 सीट मिली है. 13 नवंबर को झारखंड के 43 सीट पर पहले चरण का चुनाव होगा, वहीं दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीट पर वोट डाले जाएंगे.