INDIA गठबंधन में नहीं चल रहा कुछ भी सही, माले ने लगा काम ना करने का आरोप

यूपी के बाद अब बिहार में भी INDIA गठबंधन में कुछ सही नहीं चल रहा है. भाकपा माले ने उपाध्यक्ष चुनने में सही काम नहीं करने का आरोप लगाया है. ऐसे में सवाल है कि क्या बिहार में ये गठबंधन भाजपा को रोकने में सफल हो पायेगा? या ये पूरी तरह से एक फ्लॉप गठबंधन साबित होगा?

INDIA गठबंधन पर माले के सचिव कुणाल का आरोप, कहा सामंजस्य नहीं

भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति से संबंधित जारी सूची में हमारे कामकाज के कुछ प्रमुख जिलों की अनदेखी हुई है. हमें सीवान और अरवल में उपाध्यक्ष का पद मिला है, साथ ही साथ 32 जिलों में कुल 57 सदस्यों को जगह मिली है.