भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल आज से पटना पहुंच रहे हैं. सोमवार को पटना के भाजपा कार्यालय में उनकी ताजपोशी होनी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए पटना में स्वागत तैयारी पूरी की गई है. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल के स्वागत के लिए पूरे शहर में बैनर पोस्टर लगाया गया है. शहर के हर चौक चौराहे पर स्वागत में दिलीप जयसवाल के बड़े पोस्टर्स लगाए गए हैं. इसके अलावा पटना में भाजपा कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
नए प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत और अभिनंदन समारोह में बिहार के सभी जिलों के भाजपा नेताओं को आमंत्रण भेजा गया है. जिसमें राज्य के सभी सांसद, विधायक, विधान परिषद, मेयर और उपमेयर भी शामिल होंगे.
आज पटना पहुंचकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे. इसके लिए शहर में कई जगह पर स्वागत पॉइंट भी बनाए गए हैं. हवाई अड्डा पर उतरने के बाद प्रदेश के पदाधिकारी, विधायक डॉ जयसवाल का स्वागत करेंगे, जहां से ढोल नगाड़े के साथ डॉ जयसवाल का काफिला भाजपा कार्यालय रवाना होगा. यह काफिला शेखपुरा मोड, पटेल भवन, राजवंशी नगर, पुनाई चक, न्यू म्यूजियम, माउंट कार्मल स्कूल, श्रम नियोजन भवन, आयकर गोलंबर होते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचेगा.
आज पटना में शपथ ग्रहण से पहले रविवार को दिल्ली में पीएम मोदी से डॉक्टर दिलीप जयसवाल ने मुलाकात की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पीएम मोदी से उनकी यह पहली मुलाकात थी. जहां उन्होंने पीएम को बिहार बीजेपी की कई योजनाओं के बारे में अवगत कराया. पीएम ने उन्हें पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दी.