बिहार के चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे गिने जा रहे हैं. 13 नवंबर को इमामगंज, बेलागंज, रामगढ़ और तरारी सीट पर वोट डाले गए थे. जिनकी किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो चुका है. आज इन सीटों के उम्मीदवारों के फैसले की घड़ी है. बिहार की तमाम बड़ी पार्टियां इस उपचुनाव में अपनी साख दांव पर लगाए बैठी हैं, तो वही प्रशांत किशोर की नई पार्टी जन सुराज के लिए यह परिक्षा की घड़ी है. इस उपचुनाव में अगर पीके पास हुए तो उनकी राजनीतिक दशा और दिशा तय हो जाएगी. इंडिया और एनडीए गठबंधन के बीच इस कांटे की टक्कर को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है.
बिहार की चार सीटों के चुनावी रुझान सुबह 11:00 बजे तक साफ हो जाएंगे. इस चुनाव में 38 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. जिसमें बेलागंज सीट पर जदयू की मनोरमा देवी, राजद से विश्वनाथ यादव के बीच टक्कर हो रही है. इमामगंज सीट पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(हम) की दीपा मांझी और राजद के रोशन मांझी के बीच मुकाबला माना जा रहा है. रामगढ़ सीट पर भाजपा के अशोक सिंह और राजद नेता अजीत सिंह आमने-सामने है. तरारी में भाजपा के विशाल प्रशांत और भाकपा माले के राजू यादव के बीच मुकाबला माना जा रहा है.
अब तक की मतगणना में तीन सीटों पर एनडीए को रुझान मिल रहा है, जबकि एक सीट से राजद आगे है. तरारी, बेलागंज और इमामगंज सीट एनडीए के खाते में जाती हुई नजर आ रही है.