बिहार में लगेगी देश की पहली स्टांप वेंडिंग मशीन, जमीन की रजिस्ट्री में होगा इस्तेमाल

एटीएम की तरह मशीन से ही अब लोग स्टांप निकाल सकेंगे, जिससे आम लोगों को जमीनों के रजिस्ट्री में सहूलियत मिलेगी. यह सविधा पहली बार बिहार में शुरू होने जा रही है.

New Update
पहली स्टांप वेंडिंग मशीन

पहली स्टांप वेंडिंग मशीन

बिहार में देश की पहली स्टांप वेंडिंग मशीन लगने जा रही है. एटीएम की तरह मशीन से ही अब लोग स्टांप निकाल सकेंगे, जिससे आम लोगों को जमीनों के रजिस्ट्री में सहूलियत मिलेगी. फिलहाल इस मशीन को राज्य मुख्यालय में टेस्टिंग के तौर पर लगाया जाएगा. सफल परिणाम के बाद इसे सभी निबंधन कार्यालयों समेत अन्य चिन्हित जगहों पर लगाया जाएगा.

उत्पाद एवं मध्य निषेध विभाग के सचिव विनोद सिंह गुजियांल ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. सूचना भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि राज्य में ई स्टांप मशीन स्थापित किए जाएंगे. राज्य सरकार की योजना फिजिकल स्टांप को हटाकर ई स्टांप प्रणाली को जल्द ही पूरी तरह से लागू करने की है. इस व्यवस्था से बिहार देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा जहां एटीएम की तरह वेंडिंग मशीन से स्टांप बेचने की व्यवस्था होगी. बिहार में अभी ई स्टांप की बिक्री को-ऑपरेटिव बैंक के माध्यम से होती है.

सचिव विनोद सिंह ने आगे बताया कि आम जन के सुविधाओं के लिए फ्रैंकिंग मशीन से 1000 रुपए के न्यायिक स्टांप की बिक्री हो रही है. हाईकोर्ट समेत 40 व्यवहार न्यायालयों और निबंधन कार्यालयों में भी ई कोर्ट फीस की बिक्री फ्रैंकिंग मशीन से होती है. नए स्टांपिंग व्यवस्था से जमीन फ्लैट के रजिस्ट्री के लिए इस्तेमाल होने वाले ई स्टांप के किल्लत को दूर किया जा सकेगा. इसके लिए लोगों को लंबी लाइन भी नहीं लगानी पड़ेगी. लोग जिस तरह से एटीएम से मनचाही राशि निकाल रहे हैं, ठीक उसी तरह भविष्य में जरूरत के अनुसार ई स्टांप को भी निकाला जा सकेगा.

Bihar NEWS Stamp vending machine Bihar land registry Bihar