बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ लैंड फॉर जॉब मामले में समन जारी किया गया है.दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने तेजस्वी यादव समेत लालू यादव, राबड़ी देवी के साथ 17 लोगों को समन जारी किया है. कोर्ट ने सभी को 4 अक्टूबर को दिल्ली में पेश होने का आदेश जारी किया है.
बता दे कि बीते 3 जुलाई को सीबीआई ने तेजस्वी यादव के खिलाफ लैंड फॉर जॉब मामले में चार्जशीट दाखिल की थी.
लैंड फॉर जॉब मामले में ED लालू यादव की अब तक 6 करोड़ की संपत्ति को अटैच कर लिया गया है. जिसमें गाजियाबाद और बिहार की भी प्रॉपर्टी शामिल है.बीते गुरुवार को सीबीआई ने रेल के तीन कर्मचारी रेल अधिकारी मनदीप कपूर, मनोज पांडे और डॉक्टर पी एल बंकर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गृह मंत्रालय से आदेश लिया था .
बता दे कि 2004 से 2009 में लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान ज़मीन के बदले नौकरी (लैंड फॉर जॉब) स्कैम हुआ था. जिसकी जांच में लालू परिवार के नाम पर कई ज़मीन और प्रॉपर्टी ट्रांसफर की गई थी.