स्मार्ट मीटर के खिलाफ बिहार बंद करेगी CPI(ML), नीतीश सरकार को दिया अल्टीमेटम

भाकपा माले ने दावा किया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटरों की वजह से बिजली बिलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अगर एक महीने के भीतर इस योजना को वापस नहीं लिया गया,‌ तो पार्टी बिहार बंद का आवाह्न करेगी.

New Update
बिहार बंद करेगी CPI(ML)

बिहार बंद करेगी CPI(ML)

बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर का मुद्दा इस चुनावी गर्मी में विपक्ष के हाथ लग गया है. विपक्षी पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी(माले) ने सीएम नीतीश कुमार को अल्टीमेटम ‌दिया कि अगर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम बंद नहीं हुआ, तो बिहार बंद कराया जाएगा.

नीतीश सरकार के स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने के खिलाफ भाकपा माले ने “बदलो बिहार न्याय सम्मेलन” में बिहार बंद प्रस्ताव को पारित किया. पार्टी ने दावा किया कि इन मीटरों की वजह से बिजली बिलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पार्टी ने आगे दावा किया के स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना सरकार द्वारा गरीबों से पैसे ऐंठने का प्रयास है. यह पूरी तरह से अनुचित और इससे लोगों के बीच जबरदस्त गुस्सा है. यह जन विरोधी और गरीब विरोधी योजना है. स्मार्ट प्रीपेड लगने से बिजली बिलों में कई गुना वृद्धि हो रही है, जिससे उपभोक्ताओं पर भारी वित्तीय बोझ बढ़ रहा है.

विपक्षी गठबंधन इंडिया का हिस्सा भाकपा माले ने दावा किया कि अगर एक महीने के भीतर इस योजना को वापस नहीं लिया गया,‌ तो पार्टी बिहार बंद का आवाह्न करेगी. इसके अलावा भाकपा माले ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के हिंदू स्वाभिमान यात्रा की भी आलोचना की. पार्टी ने कहा कि यह एक नफरती अभियान है. केंद्रीय मंत्री द्वारा शुरू की गई यात्रा भारतीय संविधान की भावना के खिलाफ है. उन्होंने लोगों के बीच खुलेआम त्रिशूल बांटा है.

Bihar NEWS protest against smart meters in Bihar Bihar bandh by CPI(ML)