खान सर की हिरासत: पुलिस का हिरासत और गिरफ्तारी से इनकार, समझिए मामला

पटना एसएसपी ने कहा कि खान सर को ना तो गिरफ्तार किया गया है और ना ही उन्हें हिरासत में लिया गया है. वह उन छात्रों के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे थे, जिन्हें प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया गया था.

New Update
खान सर की हिरासत

खान सर की हिरासत

शुक्रवार को पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों का बड़ा प्रदर्शन देखने मिला. इस प्रदर्शन का समर्थन करते हुए मशहूर शिक्षक खान सर और रहमान कर भी नजर आए. पटना के यह दोनों मशहूर शिक्षक सैकड़ो अभ्यर्थियों के साथ गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचे. खान सर ने छात्रों के प्रदर्शन में कहा कि बीपीएससी में गड़बड़ी चल रही है. डीएसपी और एसडीएम की सीटों को बेचा जा रहा है. इस प्रदर्शन में पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया, वहीं देर शाम खबर आई कि खान सर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

इस खबर के सामने आते ही छात्रों के बीच हड़कंप मच गया. पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए जानकारी दी कि ऐसा कुछ भी नहीं है. खान सर को ना तो गिरफ्तार किया गया है और ना ही उन्हें हिरासत में लिया गया है. हिरासत और गिरफ्तारी की पूरी बात बेबुनियाद है. वह खुद पुलिस स्टेशन आए थे, उन्हें पुलिस लेकर नहीं आई थी. खान सर उन छात्रों के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे थे, जिन्हें प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया गया था. वहीं छात्रों का कहना है कि पुलिस खान सर को गिरफ्तार करके ले गई थी, लेकिन छात्रों के दबाव के कारण उन्हें छोड़ना पड़ा.

अभ्यर्थियों की मांग में उतरे खान सर ने कहा कि जब तक नॉर्मलाइजेशन खत्म नहीं होगा, तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा. इस आंदोलन में मैं भी अभ्यर्थियों के साथ खड़ा हूं. नॉर्मलाइजेशन से छात्रों को नुकसान होगा. एक अभ्यर्थी अलग और दूसरे से अलग सवाल पूछा जाएगा, परीक्षा में एक ही सेट का प्रश्न पत्र होगा तो सभी उम्मीदवारों को सामान अवसर मिलना चाहिए. खान सर ने आगे कहा कि प्रशासन हमारे ऊपर लाठीचार्ज करें, जेल ले जाए, लेकिन जब तक नॉर्मलाइजेशन वापस नहीं लिया जाएगा तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे.

दरअसल 70वीं बीपीएससी संयुक्त प्राथमिक परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजिन होगी. इसके लिए राज्यभर में 925 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू करने की बात सामने आई थी, जिसके विरोध में हजारों छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को अभ्यार्थियों ने बेली रोड को जाम कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया.

Khan sir custody Normalisation in 70th BPSC exam patna news