BPSC 70वीं परीक्षा की तारीख बदली, अब नवंबर की जगह दिसंबर में होगी आयोजित

17 नवंबर को होने वाली बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा की तारीख अपरिहार्य कारणों से बदल दी गई है. अब यह 13 और 14 दिसंबर को संभावित है. जिसे लेकर आयोग ने जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है.

New Update
BPSC 70वीं परीक्षा की तारीख बदली

BPSC 70वीं परीक्षा की तारीख बदली

बिहार लोक सेवा की ओर से 70वीं बीपीएससी परीक्षा की तारीख को बदल दिया गया है. सोमवार देर शाम आयोग ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया. बीपीएससी ने पीटी परीक्षा की तारीख में बदलाव करते हुए  राज्य के दो दर्जन से अधिक जिलाधिकारियों को लेटर लिखा है. जिसमें कहा गया है कि 17 नवंबर को होने वाली बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा की तारीख अपरिहार्य कारणों से बदल दी गई है. अब यह 13 और 14 दिसंबर को संभावित है. इसलिए परीक्षार्थियों के लिए जिला स्तर पर परीक्षा केंद्रों की आवश्यकता है.

आयोग ने पत्र के जरीए जिलाधिकारियों से परीक्षार्थियों के अब आवासन की भी व्यवस्था की जानकारी मांगी है. इस परीक्षा में करीब 8 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है.

दरअसल बीपीएससी ने 1957 पदों पर भर्तियां निकली है, जो अब तक की सबसे बड़ी भर्ती है. इतिहास में सबसे बड़ी वैकेंसी के लिए परीक्षा इंतजामों को भी आयोग पूरी तरह से सुनिश्चित करना चाहता. बता दें कि 18 सितंबर से परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू हो गया है,‌ जो 18 अक्टूबर तक जारी रहेगा. परीक्षा का फॉर्म सामान्य केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए, एससी-एसटी के लिए 150 रुपए, महिलाओं के लिए 150 रुपए और दिव्यांग के लिए भी 150 रुपए शुल्क रखा गया है.

बीपीएससी 70वीं परीक्षा के जरिए लेवल 6, 7 और 8 के विभिन्न विभागों के पदों पर नियुक्ति करेगा. जिनमें लेवल 6 के प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में 28 पद हैं. लेवल 7 में ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 393, राजस्व अधिकारी के 287, आपूर्ति निरीक्षक के 233, प्रखंड अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण पदाधिकारी के 125 पद और विभिन्न विभागों में 213 पद हैं. इसके अलावा लेवल 8 में अनुमंडल पदाधिकारी/ वरीय उपसमाहर्ता के लिए 200 पद,  पुलिस उपाधीक्षक(बिहार पुलिस सेवा) 136 पद, राज्य कर आयुक्त(बिहार वित्त सेवा) 168 पद है और विभिन्न विभागों में 174 पद खाली है.

70th BPSC exam 70th BPSC notification Date of 70th BPSC exam