शनिवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों का एक डेलिगेशन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेगा. 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग बीते 11 दिनों से पटना में चल रही है. इसके संबंध में एक डेलिगेशन सीएम के सामने अपनी पूरी बात रखेगा. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की आधी रात कुछ अधिकारी अभ्यर्थियों से मिलने धरनास्थल पर पहुंचे थे. अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से जाना कि वह बीपीएससी अध्यक्ष से मिलना चाहेंगे या सीएम नीतीश कुमार से मिलकर अपनी बात रखेंगे. इस पर अभ्यर्थियों ने सीएम पर भरोसा दिखाया और कहा कि वह उनसे मिलना चाहेंगे.
कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार आज अभ्यर्थियों से मिलने के बाद इस पर बड़ा फैसला ले सकते हैं. इधर अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि सीएम के हस्तक्षेप से उनकी समस्या का समाधान निकलेगा.
बता दें कि बीपीएससी अभ्यर्थी पिछले 11 दिनों से री- एग्जाम की मांग को लेकर गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा में पेपर लीक हुआ था और इसे प्रदेश भर में रद्द कर दोबारा आयोजित करना चाहिए. हालांकि आयोग ने यह साफ कर दिया है कि वह री-एग्जाम नहीं लेगा. शुक्रवार को आयोग के एग्जाम कंट्रोलर ने कहा कि 4 जनवरी को बापू परीक्षा केंद्र के 12000 परीक्षार्थियों की परीक्षा आयोजित होगी. वही मेंस परीक्षा का आयोजन अप्रैल में होगा. ऐसे में अभ्यर्थी मेंस परीक्षा की तैयारी करें.