बिहार में डेंगू मच्छर के काटने से हजारों लोग बीमार हो चुके हैं. राज्य में बढ़ रहे डेंगू के मामले डराने वाले हैं. पिछले 24 घंटे में राज्यभर से कुल 55 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिसमें एक बार फिर राजधानी पटना डेंगू का हॉटस्पॉट बना है. यहां सबसे ज्यादा 27 नए मामले 24 घंटे में मिले हैं.
नए मामलों के साथ इस साल जनवरी से सितंबर तक राज्य में डेंगू मरीजों की संख्या 1000 पार हो गई है. प्रदेश में कुल डेंगू मरीजों की संख्या 1132 हो गई है. जिसमें सबसे ज्यादा 523 मामले अकेले पटना में है. इनके अलावा गया में 65, मुजफ्फरपुर में 55, समस्तीपुर में 51 डेंगू मरीज है.
पटना शहर के पीएमसीएच, एनएमसीएच, एम्स और आईजीआईएमएस अस्पताल में कुल 34 डेंगू मरीज भर्ती है. पीएमसीएच के आईसीयू वार्ड में चार डेंगू मरीजों का इलाज चल रहा है. वही एम्स में 10 और आईजीआईएमएस में 6 डेंगू मरीज भर्ती है. इनमें सबसे ज्यादा 14 मरीज एनएमसीएच में इलाज करा रहे हैं. बता दें कि डेंगू मच्छर के काटने से अब तक बिहार में 6 लोगों की मौत हो चुकी है.
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के मुताबिक समस्तीपुर जिले में पांच, सारण में चार, गया में चार, नालंदा में तीन, पूर्वी चंपारण में दो, औरंगाबाद, भागलपुर, बेगूसराय, गोपालगंज, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, सिवान, वैशाली और चंपारण जिले में भी एक-एक डेंगू मरीज मिले है.
डेंगू मरीज के साथ साथ बिहार में मंकी पॉक्स को भी लेकर अलर्ट जारी किया जा रहा है. अचानक तेज बुखार, सर में दर्द, मांसपेशियों-पीठ में दर्द, थकावट महसूस होने पर डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी जा रही है. दरअसल यह सभी मंकी पॉक्स के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. जिसे लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने हेल्थ एडवाइजरी जारी की है. स्वास्थ्य विभाग मंकी पॉक्स को लेकर भी अलर्ट पर है.