पटना में डेंगू का बंपर विस्फोट हुआ है. गुरुवार को राजधानी में डेंगू के 50 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही अब जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या 1331 पर पहुंच गई है. कंकड़बाग, अजीमाबाद और पाटलिपुत्र आंचल डेंगू हॉटस्पॉट इलाके बन रहे है. डेंगू मरीजों के मामले में कंकड़बाग की जगह अब पाटलिपुत्र आंचल नया हॉटस्पॉट बना है. पाटलिपुत्र आंचल में पिछले तीन दिनों में 50 नए डेंगू मरीजों की में पुष्टि हुई है. गुरुवार को भी यहां सबसे अधिक 13 डेंगू मरीज मिले. इसके अलावा अजीमाबाद में 11, कंकड़बाग में 6, नूतन राजधानी में तीन, बांकीपुर और पटना सिटी में एक-एक पीड़ित मिला है.
सिविल सर्जन डॉक्टर मिथिलेश कुमार ने कहा कि शहर के साथ-साथ जिलों के प्रखंडों में कुल सात डेंगू पीड़ित मिले हैं. इनमें दो संपतचक, बख्तियारपुर, दुल्हन बाजार, दानापुर, फतुहा, पटना सदर के इलाके में एक-एक मरीज की पहचान हुई है. पटना में चिकनगुनिया के भी मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले में सात नए चिकनगुनिया पीड़ित मरीज मिले हैं, जिससे पटना में कुल चिकनगुनिया मरीजों की संख्या 59 पहुंच चुकी है.
बताते चलें कि राज्यभर में कुल 106 नए डेंगू मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जनवरी से लेकर अब तक डेंगू मरीजों की कुल संख्या 2726 हो गई है. पटना के अलावा नालंदा, जहानाबाद, मुंगेर, गया, वैशाली, बेगूसराय में भी डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है.