राज्य में डेंगू के नए मामले नहीं थम रहे हैं. रोजना सैकड़ो की संख्या में राज्य भर से नए मामले सामने आ रहे हैं.
बीते 24 घंटे में बिहार में डेंगू के 310 नए मरीज मिले हैं. अब मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 13914 हो चुका है. बीते कई दिनों से राजधानी डेंगू के नए मरीजों का मुख्य केंद्र बना हुआ है. 310 मरीजों में से सबसे ज्यादा 184 डेंगू के मरीज पटना जिला में मिले हैं. पटना में डेंगू के मरीजों की कुल संख्या अब 6305 हो गई है.
सबसे ज्यादा मामले 7179 अक्टूबर के महीने में
डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से पटना के चारों मेडिकल कॉलेज में डेंगू के 80 मरीजों का इलाज चल रहा है. साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में भी 50 से ज्यादा डेंगू के मरीज एडमिट है. प्रदेश भर में भी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 200 से ज्यादा में डेंगू के मरीज इलाज चल रहा है.
अक्टूबर महीने में मानसून की विदाई के बाद डेंगू के मामले में कमी नहीं देखी गई है. सबसे ज्यादा मामले 7179 अक्टूबर के महीने में ही में दर्ज किए गए हैं. पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, सारण, भागलपुर, मुंगेर, चंपारण, वैशाली जिले डेंगू से प्रभावित है.