प्रदेश में डेंगू का कहर जारी है, पटना कई दिनों से हॉटस्पॉट

बीते 24 घंटे में बिहार में डेंगू के 310 नए मरीज मिले हैं. राज्य में अब मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 13914 हो चुका है. 184 डेंगू के मरीज  पटना जिला में मिले हैं.

New Update
डेंगू का कहर

डेंगू का कहर

राज्य में डेंगू के नए मामले नहीं थम रहे हैं. रोजना सैकड़ो की संख्या में राज्य भर से नए मामले सामने आ रहे हैं. 

बीते 24 घंटे में बिहार में डेंगू के 310 नए मरीज मिले हैं. अब मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 13914 हो चुका है. बीते कई दिनों से राजधानी डेंगू के नए मरीजों का मुख्य केंद्र बना हुआ है. 310  मरीजों में से सबसे ज्यादा 184 डेंगू के मरीज पटना जिला में मिले हैं. पटना में डेंगू के मरीजों की कुल संख्या अब 6305 हो गई है.

सबसे ज्यादा मामले 7179 अक्टूबर के महीने में

डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से पटना के चारों मेडिकल कॉलेज में डेंगू के 80 मरीजों का इलाज चल रहा है. साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में भी 50 से ज्यादा डेंगू के मरीज एडमिट है. प्रदेश भर में भी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 200 से ज्यादा में डेंगू के मरीज इलाज चल रहा है.

अक्टूबर महीने में मानसून की विदाई के बाद डेंगू के मामले में कमी नहीं देखी गई है. सबसे ज्यादा मामले 7179 अक्टूबर के महीने में ही में दर्ज किए गए हैं. पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, सारण, भागलपुर, मुंगेर, चंपारण, वैशाली जिले डेंगू से प्रभावित है. 

Bihar NEWS dengue cases