महाराष्ट्र में आज नए सीएम देवेंद्र फडणवीस की ताजपोशी है. देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर आज तीसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे. 4 दिसंबर को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उन्होंने एकनाथ शिंदे और शरद पवार के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की थी. जहां उन्होंने राज्यपाल के सामने महायुति सरकार बनाने का दावा पेश किया था. इसके बाद आज मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ है.
नई सरकार का शपथ ग्रहण गुरुवार शाम 5:30 बजे आयोजित होगा, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. इनके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई भाजपा के दिग्गज नेताओं को बुलावा भेजा गया है. साथ ही एनडीए प्रदेशों के सीएम और डिप्टी सीएम को भी समारोह में शामिल होंगे. देशभर के 400 साधु-संत भी फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम की घोषणा के लिए 13 दिन बाद नई सरकार का गठन होगा. इसमें एनसीपी लीडर अजीत पवार को छठी बार उप मुख्यमंत्री का पद मिलेगा. इनके अलावा शिवसेना नेता शिंदे भी उप मुख्यमंत्री के पद पर बैठेंगे. जानकारी के मुताबिक भाजपा के 19, एनसीपी के 7 और शिवसेना के 5 नेता आज शपथ ग्रहण करेंगे.
मुंबई के आजाद मैदान में कार्यक्रम को देखते हुए वहां जो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस एडिशनल, पुलिस कमिश्नर, तीन पुलिस कमिश्नर, 30 पुलिस अधिकारी और 250 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. एसआरपीएफ प्लाटून, क्यूआरटी, दंगा नियंत्रण दल, डेल्टा कॉम्बैट दल और बम निरोधक दस्ता भी मैदान के आसपास तैनात किए गए हैं. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में वीवीआईपी सहित 40 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.