JMM छोड़ BJP में शामिल हुए दिनेश विलियम मरांडी, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने शनिवार को लिट्टीपाड़ा से विधायक दिनेश विलियम को पार्टी से निष्कासित कर दिया. झामुमो ने विलियम मरांडी पर 6 साल के लिए बैन लगा दिया है.

New Update
BJP में दिनेश विलियम मरांडी

BJP में दिनेश विलियम मरांडी

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने शनिवार को लिट्टीपाड़ा से विधायक दिनेश विलियम को पार्टी से निष्कासित कर दिया. झामुमो ने विलियम मरांडी पर 6 साल के लिए बैन लगा दिया है. पार्टी महासचिव विनोद कुमार पांडे की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि मरांडी को पार्टी विरोधी बयानों के लिए गुरुवार को शो काॅज जारी किया गया था. उन्हें 24 घंटे के अंदर जवाब देने कहा गया, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया. इसलिए आरोपों को सही मानते हुए उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है. इधर झामुमो से दरवाजा बंद होने पर विलियम मरांडी ने भाजपा ज्वाइन कर लिया है. 

शुक्रवार को दिनेश विलियम मरांडी को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक चुनावी रैली के दौरान भाजपा की सदस्यता दिलाई. केंद्रीय मंत्री ने विलियम मरांडी का भाजपा में स्वागत किया और कहा, झारखंड के प्रगति को आगे बढ़ाने और यहां के लोगों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित करने की दिशा में साथ मिलकर काम करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि इस पार्टी में आपका मान-सम्मान सुनिश्चित किया जाएगा. आप एक निडर नेता हैं.

शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा-

विलियम मरांडी ने अपने संबोधन में कहा कि झामुमो को उनके पिता स्वर्गीय साइमन मरांडी ने संघर्षों से बनाया. मगर अब पार्टी में बाहरी तत्वों का जमावड़ा हो गया है. टिकट न मिलने को लेकर भी विलियम मरांडी ने कहा कि बिना बताए इस विधानसभा क्षेत्र के टिकट से मुझे वंचित किया गया. ‌मैंने सवाल किया कि हेंमत सोरेन यहां के नहीं बल्कि बंगाल के निवासी हैं. इस बयान के आधार पर ही मेरे खिलाफ कार्रवाई की गई.

Jharkhand BJP news Dinesh William Marandi joins BJP jharkhand news