शिक्षा निदेशालय ने बिहार के सभी विश्वविद्यालयों को दिया निर्देश, परीक्षा के 30 दिनों के भीतर जारी हो रिजल्ट

उच्च शिक्षा निदेशालय ने बिहार के विश्वविद्यालयों को परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा खत्म होने के 30 दिनों के अंदर जारी करने का निर्देश दिया गया है.

New Update
30 दिनों के भीतर रिजल्ट

30 दिनों के भीतर रिजल्ट

बिहार के सभी विश्वविद्यालयों को उच्च शिक्षा निदेशालय ने नए निर्देश दिया है. राज्य में विश्वविद्यालयों को परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा खत्म होने के 30 दिनों के अंदर जारी करने का निर्देश दिया गया है. पिछले दिनों सभी विश्वविद्यालय के कुल सचिवों के साथ बैठक में उच्च शिक्षा निदेशालय ने परीक्षा कैलेंडर जारी किया. राज्य के विश्वविद्यालयों में सेशन लेट और समय से परीक्षा लेकर रिजल्ट जारी न करना एक बड़ी चुनौती है. सेशन लेट होने के कारण बड़ी संख्या में बच्चे हर साल बिहार से पलायन कर जाते हैं, जिसे देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने परीक्षा कैलेंडर में परीक्षा से लेकर रिजल्ट जारी करने की भी अवधि तय कर दी है.

इधर कुछ कुलसचिवों का कहना है कि उनके पास राजभवन का भी कैलेंडर है. इस पर जब निदेशालय से पूछा गया तब निदेशालय ने जवाब दिया कि इस तरह से परीक्षा ली जाएगी कि दोनों कैलेंडर की बात रह जाए.

बीआर बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर ने भी अपना परीक्षा कैलेंडर तैयार किया है. कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2025 तक के स्नातक, पीजी और वोकेशनल की होने वाली परीक्षाओं की तारीख को तय कर लिया गया है. इस परीक्षा कैलेंडर को राजभवन को भी भेजा जा चुका है .परीक्षा कैलेंडर के अनुसार कई परीक्षाएं पीछे हो गई है, जिसमें ग्रेजुएशन के इंटरनल परीक्षा टाल दी गई है. सितंबर में होने वाली परीक्षाएं अब अक्टूबर में आयोजित होंगी. पीजी तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा भी अगले महीने करने का कार्यक्रम बनाया गया है, लेकिन बीआरबीयू ने अभी पीजी दूसरे सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख जारी की है.

Bihar universities result exam result within 30 days Bihar NEWS