Bourn Vita को हेल्थ ड्रिंक की कैटेगरी से हटाये ई-कॉमर्स कंपनियां, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने जारी किया नोटिस

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने ई कॉमर्स कंपनियों को बॉर्नविटा सहित सभी पेय पदार्थो को ‘हेल्थ ड्रिंक’ की कैटेगरी से बाहर किये जाने का नोटिस जारी किया है.

author-image
पल्लवी कुमारी
एडिट
New Update
Bourn Vita को हेल्थ ड्रिंक

Bourn Vita को हेल्थ ड्रिंक

बच्चों के शारीरिक और मानसिक वृद्धि का दावा करने वाली हेल्थ ड्रिक को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने नोटिस जारी किया है. मंत्रालय ने सभी ई कॉमर्स कंपनियों को बॉर्नविटा (Bournvita) सहित सभी पेय पदार्थो को ‘हेल्थ ड्रिंक’ की कैटेगरी से बाहर किये जाने का नोटिस जारी किया है. मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि- राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की एक लीगल बॉडी ने अपने जांच में पाया कि 'हेल्थ पेय डेफिनेशन नहीं है. 

मंगलवार 10 अप्रैल को मंत्रालय द्वारा जारी नोटिस में कहा गया- राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (CPCR) के अधिनियम 2005 की धारा 3 के तहत गठित एक निकाय ने जांच किया. इस जांच में पाया गया कि यह हेल्थ ड्रिंक के परिभाषा के अनुरूप नहीं है. बता दें, कि हेल्थ ड्रिंक (Health Drink) को खाद्य सुरक्षा प्रणाली अधिनियम 2006 के तहत परिभाषित किया गया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सभी कॉमर्स कंपनियों को सलाह दी जाती है कि वह अपने प्लेटफार्म से बॉर्नविटा सहित सभी पर पेय पदार्थों को ‘हेल्थ ड्रिंक’ की श्रेणी से हटा दे.

इससे पहले 2 अप्रैल को भी भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को दुग्ध आधारित, अनाज आधारित और माल्ट आधारित पेय पदार्थों को हेल्थ ड्रिंक या एनर्जी ड्रिंक के लेवल से हटाने का निर्देश दिया था. नोटिस में कहा गया था कि पेय पदार्थों की बिक्री बढ़ाने के लिए उन्हें हेल्थ ड्रिंक या एनर्जी ड्रिंक का लेबल ना दिया जाये. इसके अतिरिक्त एनर्जी ड्रिंक शब्द केवल कार्बोनेटेड और नॉन कार्बोनेटेड पानी आधारित स्वाद युक्त पेय उत्पादों पर उपयोग किये जा सकते हैं.

बॉर्नविटा को पहले भी मिला है नोटिस

यह पहली बार नहीं है जब बॉर्नविटा को स्वास्थ्य कारणों के कारन नोटिस भेजा गया है. इससे पहले भी ज्यादा शुगर को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने कंपनी को नोटिस भेजा है. 2023 में NCPCR ने बॉर्नविटा बनाने वाली कंपनी मोंडेलेज इंटरनेशनल इंडिया लिमिटेड को नोटिस भेजकर शुगर होने कि शिकायत की थी. इसमें ऐसे तत्व है जो बच्चों की सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए कंपनी अपने प्रोडक्ट के सभी भ्रामक विज्ञापन, पैकेजिंग और लेबल की समीक्षा कर उसे वापस लें.

Health Drink Bournvita