झारखंड में कई जगहों पर भूकंप के झटके, रांची,जमशेदपुर में डोली धरती

झारखंड के चक्रधरपुर और जमशेदपुर जिले में सुबह 9:12 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई है. भूकंप का केंद्र राउरकेला बताया जा रहा है.

author-image
सौम्या सिन्हा
एडिट
New Update
झारखंड में भूकंप के झटके

झारखंड में भूकंप के झटके

झारखंड में आज(शनिवार) सुबह-सुबह कई जगह पर धरती डोलने का एहसास हुआ. राज्य के चक्रधरपुर और जमशेदपुर जिले में सुबह 9:12 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई है. अभी तक भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. वही भूकंप का केंद्र कहां था, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है. हालांकि कहा जा रहा है कि भूकंप का केंद्र सरायकेला से 13 किलोमीटर दूर जमशेदपुर रांची और राउरकेला के बीच में रहा.

झारखंड के अलग-अलग जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है, जिसमें राजधानी रांची में भी लगभग 5 सेकंड तक झटके महसूस किए गए. चंद्र सेकंड में ही भूकंप ने लोगों को घरों से बाहर आने पर मजबूर कर दिया. झटके महसूस होने के बाद लोग आदौड़ते-भागते खुली जगह पर निकाल आए. भूकंप के कारण काफी देर तक जिलों में लोगों के बीच दहशत का माहौल रहा. हालांकि लोग थोड़ी देर बाद घरों में वापस लौट गए हैं. फिलहाल स्तिथि सामान्य है.

jharkhand news ranchi news earthquake in Jharkhand