झारखंड में 13 नवंबर(बुधवार) को पहले चरण का मतदान होना है. मगर उसके पहले राज्य में ईडी का बड़ा एक्शन देखने मिला है. ईडी ने आज एक दर्जन से अधिक जगहों पर छापेमारी की है. यह छापेमारी बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है. झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल में भी ईडी ने दबिश बनाई है. वोटिंग से एक दिन पहले ईडी की कार्रवाई पर झारखंड मुक्ति मोर्चा(झामुमो) ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. मनोज पांडे ने कहा कि चुनाव से ठीक पहले इस तरह का कवायद कर आप एक नॉरेटिव सेट करने की कोशिश करते हैं. अभी तक जो कार्रवाई केंद्रीय एजेंसियों ने की है, उन्हें इसमें कुछ नहीं मिला है. यह केंद्र सरकार का दबाव है, उस दबाव के आगे केंद्रीय एजेंसियों को भी झुकना पड़ता है.
झामुमो नेता ने आगे कहा कि क्यों इतना परेशान, क्यों इतना हताश, क्यों इतना निराश, क्यों इतनी डरी हुई है भाजपा, समझ से परे है. राजनीति में हार जीत लगी रहती है. एक बार फिर वह बुरी तरह हार रहे हैं. इस सच्चाई को स्वीकार करने की जरूरत है. इस बार उनकी कहानी खत्म है.
मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड और पश्चिम बंगाल में कुल 17 जगहों पर ईडी ने छापेमारी की है. इस दौरान रांची के फेमस होटल स्काईलाइन और रिजॉर्ट वाली में भी ईडी रेड करने पहुंची. इसके पहले शनिवार और रविवार को भी इनकम टैक्स विभाग का बड़ा एक्शन रांची में देखने मिला था. जिसमें सीएम हेमंत सोरेन के आप्त सचिव समेत कई लोगों के खिलाफ विभागीय एक्शन हुआ था. इनकम टैक्स विभाग ने पहले दिन 15 लाख रुपए जब्त किए थे, जबकि दूसरे दिन 35 लाख रुपए की बरामदगी हुई थी.