बिहार में ED ने टॉपर घोटाले मामले में आरोपी बच्चा राय के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के दो ठिकानों पर ED ने छापेमारी की है. शनिवार सुबह से ही ईडी की टीम बच्चा राय के भगवानपुर के किरतपुर राजाराम स्थित विशन राय महाविद्यालय और मिशन राय टीचर ट्रेनिंग सेंटर में छापेमारी कर रही है.
ईडी की 50 सदस्यीय टीम इन दोनों ठिकानों पर जांच कर रही है. जांच में विभाग के कई बड़े अधिकारी मौजूद है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल को भी तैनात किया गया है.
आर्ट्स की टॉपर रूबी राय
बिहार के टॉपर शिक्षा घोटाले के आरोपित बच्चा राय ने करीब 42 से डिसमिल जमीन को बच्चा राय ने कब्जा कर लिया था. यह कब्ज़ा की हुई ज़मीन ईडी में जब्त की थी. बच्चा राय के जमीन कब्जा करने के बाद ईडी ने भगवानपुर थाने से जमीन को छुड़वाने के लिए गुहार लगाई थी. पुलिस के कार्यवाही न किए जाने के बाद ईडी ने बच्चा राय के विरुद्ध जमीन कब्ज़ा करने के आरोप में नवंबर में प्राथमिक की दर्ज कराई थी. इसके बाद आज बच्चा राय के दो ठिकानों पर ईडी पर छापेमारी की है.
बच्चा राय 2016 के बिहार बोर्ड के इंटर टॉपर घोटाले के लिए आरोपित है. 2016 का बिहार बोर्ड इंटर टॉपर घोटाला काफी मशहूर रहा था. आर्ट्स की टॉपर रूबी राय से मीडिया ने कुछ सवाल किया जिसके जवाब रूबी राय ने अटपटे दिए थे. ये मामला चर्चा में आने के बाद घोटाले का खुलासा हुआ था.