BMW कार मामले में ED ने धीरज साहू को भेजा समन, 10 फरवरी को हो सकती है पूछताछ

ED ने हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से जब्त किए BMW कार की पूछताछ के लिए धीरज साहू को सामान भेजा है. ED ने धीरज साहू को पूछताछ के लिए 10 फरवरी को कार्यालय में बुलाया है.

New Update
BMW कार मामले में ED ने धीरज साहू

BMW कार मामले में ED ने धीरज साहू को भेजा समन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से मिले BMW कार की छानबीन में ईडी ने बड़ा खुलासा किया है.  ईडी के खुलासे के मुताबिक बीएमडब्ल्यू कार हेमंत सोरेन को झारखंड के कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने गिफ्ट की थी. ईडी ने इस मामले पर कांग्रेस नेता धीरज साहू को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. जानकारी के अनुसार ईडी ने धीरज साहू को पूछताछ के लिए 10 फरवरी को कार्यालय में बुलाया है.

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बीते साल दिसंबर में रेड मारी थी. इस रेड में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को 300 करोड़ रुपए से भी अधिक कैश साहू के घर से मिले थे और साथ ही बेहिसाब अकूत संपत्ति का भी पता चला था. धीरज साहू के घर से मिली संपत्ति और अलमारी में भरे कैश ने सबको चौंका कर रख दिया था. 10 दिनों तक चली इस रेड में 40 नोट गिनने की मशीनों का इस्तेमाल किया गया था और कई मशीने खराब भी हो गई थी.

जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन की BMW कर गुरुग्राम के भगवान दास होल्डिंग्स लिमिटेड नाम की कंपनी पर रजिस्टर्ड है. यह कंपनी कारोबारी और कांग्रेस नेता धीरज साहू की है. 16 अक्टूबर 2013 को ही BMW कर को लिया गया था, जिसे ईडी ने हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से जब्त किया था.

हेमंत सोरेन अभी ईडी की हिरासत में है, लंबी पूछताछ के बाद जमीन घोटाले मामले में ईडी ने 31 जनवरी की रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. ईडी के पास हेमंत सोरेन की रिमांड 12 जनवरी तक है, जिसके बाद फिर कोर्ट में रिमांड पर सुनवाई होगी. 2 फरवरी को हेमंत सोरेन को पीएमएलए अदालत ने 5 दिनों के लिए ईडी रिमांड में भेजा था, जिसके बाद 6 फरवरी को एकबार फिर से 5 दिनों के लिए रिमांड को बढ़ाया गया था. खुद पर लगे आरोपों को हेमंत सोरेन ने पूरी तरह से निराधार बता दिया है और गिरफ्तारी को हाईकोर्ट में चुनौती भी दे डाली है.

jharkhand hemant soren ED dhiraj sahu