आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी के 40 कॉलेज(40college) की मान्यता रद्द कर दी गई है. एकेयू की सुप्रीम बॉडी ने एकसाथ 40 कॉलेजों की मान्यता रद्द करने का निर्णय लिया है.
गुरुवार को कॉलेज की मान्यता करने की अधिसूचना यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी की गई. अधिसूचना के अनुसार जांच में सभी 40 कॉलेज मानक के आधार पर नहीं थे साथ ही कई कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया शुरू भी नहीं हुई थी. इन कॉलेज को अधिकारियों ने नियमों को दरकिनार कर सम्बंधता दी थी. जांच के बाद इस बात का खुलासा हुआ. यह बात भी सामने आई है कि कई ऐसे कॉलेज भी थे जो सिर्फ कागजों पर चल रहे थे.
आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त 80 से ज्यादा कॉलेज को पिछले डेढ़ सालों से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ नहीं मिल था. इसकी वजह से कई छात्र परेशान थे, कई बार उन्होंने इसको लेकर विभाग में भी गुहार लगाई.
आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी के अंदर आने वाले सिमेज कॉलेज भी है. फिलहाल सिमेज कॉलेज पर कोई फैसला नहीं लिया गया है इस पर अभी जांच चल रही है. अगली बैठक में सिमेज कॉलेज पर फैसला लेने पर चर्चा हो सकती है.
बोर्ड ने यह भी फैसला लिया गया कि अब एकेयू से शिक्षण संस्थानों को सिर्फ 1 साल की मान्यता देगी. 3 साल की मान्यता के प्रावधानों को हटा दिया गया है.