चुनाव आयोग आज झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीख का कर सकता है ऐलान

चुनाव आयोग आज झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तारीखों का आज ऐलान कर सकता है. दोनों राज्यों में एक से दो चरणों में चुनाव होने की संभावना है.

New Update
झारखंड विधानसभा चुनाव

झारखंड विधानसभा चुनाव

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. खबरों के मुताबिक चुनाव आयोग आज ही झारखंड चुनाव के तारीखों का ऐलान कर सकता है. झारखंड के अलावा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के भी तारीखों की घोषणा सोमवार को हो सकती है. इन दोनों राज्यों में एक से दो चरणों में चुनाव होने की संभावना है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 नवंबर के बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी और 22 नवंबर तक मतगणना पूरी हो सकती है.

राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की टीम बीते 23-24 सितंबर को दौरे पर पहुंची थी. इसके बाद 26 और 27 सितंबर को टीम ने महाराष्ट्र का भी दौरा किया था. आयोग के पिछले दौरों के रिकॉर्ड के मुताबिक 15 दिनों के अंदर ही आयोग चुनावी तारीखों का ऐलान करता रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि दशहरा खत्म होने के बाद आज ही आयोग चुनाव को लेकर ऐलान कर सकता है.

इन संभावनाओं के बीच झारखंड सरकार और राजनीतिक दलों ने भी अपने कार्यक्रम तय कर लिया हैं. सोमवार को 12 बजे से कैबिनेट बैठक बुलाई गई है, जबकि इसके पहले नियुक्ति पत्रों का भी वितरण किया जाना है.

सोमवार को झामुमो और भाजपा ने पार्टी की बैठक बुलाई है. एक ओर जहां झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक का आयोजन करेगा, जिसकी अध्यक्षता हेमंत सोरेन करेंगे. वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सभी प्रकोष्ठों के साथ चुनाव पर आज मंथन करेंगे. इनके अलावा 19 अक्टूबर को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी रांची पहुंच रहे हैं.

बता दें कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है. साल 2019 में 81 सीटों के लिए झारखंड विधानसभा का चुनाव पांच चरणों में आयोजित हुआ था.

jharkhand news Jharkhand Assembly election Jharkhand Assembly election date