बिहार के चार सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं. आज (सोमवार) शाम 5:00 बजे उपचुनाव का प्रचार-प्रसार शोर थम जाएगा. बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ सीट पर उपचुनाव के लिए सभी पार्टियां आखिरी दिन चुनावी बिगुल फूंकने में लगी है.
बिहार में उपचुनाव के लिए पार्टियों के बीच बड़ा मुकाबला होने वाला है, जिसमें चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी भी त्रिकोणीय मुकाबले की कगार पर खड़ी है. एनडीए और इंडिया गठबंधन के साथ जन सुराज ने भी सभी चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अलावा मायावती की बहुजन समाज पार्टी भी तरारी और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में है. वही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी बेलागंज और इमामगंज सीट से प्रत्याशी उतारे हैं.
बिहार विधानसभा उपचुनाव में बेलागंज से सबसे ज्यादा 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. दूसरे नंबर पर तरारी सीट से 10 प्रत्याशी, इमामगंज से 9 प्रत्याशी मैदान में है. सबसे कम रामगढ़ विधानसभा से पांच प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बता दें कि सबसे अधिक बेलागंज में 6 निर्दलीय प्रत्याशी हैं. तरारी में चार और इमामगंज में दो निर्दलीय प्रत्याशी हैं. वही रामगढ़ विधानसभा में एक भी निर्दलीय प्रत्याशी नहीं है. कुल मिलाकर सभी चार सीटों पर 38 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से पांच महिला प्रत्याशी भी है.