70वीं BPSC परीक्षा को लेकर EOU अलर्ट, पेपर लीक की उड़ रही खबर

13 दिसंबर को 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन होने वाला है. इस परीक्षा को लेकर पहले से ही पेपर लीक की खबरें चल रही है, जिसपर ईओयू के अधिकारी नजर बनाए हुए है.

New Update
70वीं BPSC को लेकर EOU अलर्ट

70वीं BPSC को लेकर EOU अलर्ट

13 दिसंबर को 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन होने वाला है. इस परीक्षा को लेकर पहले से ही पेपर लीक की खबरें चल रही है. इन खबरों को लेकर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के अधिकारी चौकन्ना हो गए है. दरअसल, बीते दिन सीएचओ की ऑनलाइन परीक्षा में धांधली में करीब दो दर्जन ऑनलाइन परीक्षा केंद्र मालिकों को हिरासत में लिया गया था. इस परीक्षा में धांधली की जांच अभी जारी है, इसे देखते हुए ईओयू ने बीपीएससी परीक्षा की सतर्कता को बढ़ा दिया है.

ईओयू ने परीक्षा संबंधित एक एडवाइजरी जारी की है और अपना नंबर सार्वजनिक किया है. जांच एजेंसी ने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई फोन करके सेटिंग कराने की बात कहता है, तो इसकी जानकारी तुरंत ईओयू के नंबर पर दी जाए. अधिकारी इस परीक्षा में सेटिंग के जरिए प्रश्न पत्र लीक करने का दावा करने वाले गिरोह को पकड़ने में जुटी हुई है. इसके लिए एक खास टीम भी बनाई गई है. टीम लगातार परीक्षा में संभावित गड़बड़ी करने वालों की मॉनिटरिंग कर रहा है.

जांच एजेंसी कुछ अभ्यर्थियों से पूछताछ कर सेटिंग का लालच देने वालों के बारे में पता लग रही है. और मोबाइल नंबरों को ट्रेस कर रही है.

बता दें कि 13 दिसंबर को राज्य के 925 केंद्रों पर 70वीं बीपीएससी की परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा में चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है.

70th BPSC exam Bihar NEWS bihar exam paper leak