खनौरी बॉर्डर पर 29वें दिन(आज) भी किसान आंदोलन जारी है. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन भी बॉर्डर पर चल रहा है. इस दौरान डॉक्टरों की ओर से उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक डल्लेवाल के शरीर में जो छती हो रही है, उसकी भरपाई करना मुश्किल है.
मंगलवार को शाम 5:30 बजे जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला जाएगा. पंजाब को छोड़कर देशभर में यह कैंडल मार्च निकाला जाएगा. 26 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक जिला और तहसील स्तर पर किसान धरना प्रदर्शन करेंगे.
बता दें कि डल्लेवाल की हालत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में तीन दिन सुनवाई हुई, जिसमें पहले दिन पंजाब सरकार ने कहा कि डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती करना चाहिए. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उनसे भावनाएं जुड़ी हुई है. राज्य को कुछ करना चाहिए. अगले ही दिन पंजाब सरकार ने शीर्ष अदालत में कहा कि डल्लेवाल की तबीयत ठीक है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया कि 70 साल का आदमी, 24 दिन से भूख हड़ताल पर है. कौन डॉक्टर है जो बिना किसी टेस्ट के उन्हें सही बता रहा है. तीसरे दिन कोर्ट ने कहा के डल्लेवाल की हालत रोज बिगड़ रही है. पंजाब सरकार उन्हें अस्पताल में क्यों नहीं भर्ती कराती. डल्लेवाल की स्वास्थ्य स्थिति सुनिश्चित करना पंजाब सरकार की जिम्मेदारी है.
किसान नेताओं ने कहा कि 30 दिसंबर को पंजाब बंद की तैयारी के लिए 26 दिसंबर को खनौरी में सभी ट्रेड यूनियन, सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, टैक्सी यूनियन की बैठक होगी. 30 दिसंबर को बंद के दौरान मेडिकल और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी चीज सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे.
पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसान फसल की खरीद पर एमएसपी की गारंटी कानून की मांग कर रहे हैं. भीषण ठंड और बारिश के बीच भी सैकड़ो किसान खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं.