बिहार में डेंगू का खौफ शुरू, रविवार को पटना में मिले 10 मरीज

बिहार में इस साल डेंगू के अब तक 464 मरीज पाए गए हैं. यह आंकड़ा बारिश के दिनों ब दिन बढ़ता जा रहा है. रविवार को राजधानी पटना में डेंगू के 10 मरीजों की पुष्टि हुई.

New Update
बिहार में डेंगू का खौफ शुरू

बिहार में डेंगू का खौफ शुरू

इस साल भी बारिश के मौसम में डेंगू के प्रकोप की शुरुआत हो चुकी है. बिहार में इस साल डेंगू के अब तक 464 मरीज पाए गए हैं. यह आंकड़ा बारिश के दिनों ब दिन बढ़ता जा रहा है. रविवार को राजधानी पटना में डेंगू के 10 मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं राज्यभर में यह आंकड़ा कुल 14 मरीजों का रहा. इनमें से दो मरीज समस्तीपुर, एक गया और एक पूर्वी चंपारण जिले में मिला है. वहीं पटना के कंकड़बाग, अजीमाबाद और पाटलिपुत्र कॉलोनी में डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है.

पटना में नगर निगम के द्वारा मच्छरों को मारने का अभियान चल रहा है. शहर में नगर निगम के द्वारा टीम बनाकर एंटी लारवा का छिड़काव और फॉगिंग कराई जा रही हैं. जमा पानी में मच्छरों का लारवा मारने के लिए निगम छिड़काव करवा रहा है. पटना नगर निगम के द्वारा जिन इलाकों में डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई है वहां अधिक सावधानी बरती जा रही है.

राज्य के सरकारी अस्पतालों में डेंगू के जांच की निशुल्क व्यवस्था है. ध्यान रहे कि डेंगू के मच्छर दिन में ही काटते हैं. इसलिए दिन में भी मच्छरों से बचकर रहना है. डेंगू मच्छर काटने के बाद तेज बुखार, सिर दर्द, उल्टी आदि लक्षण मरिज में देखने मिलते हैं.

dengue in Bihar dengue news dengue cases