देशभर में लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं के बागी होने का भी सिलसिला चल रहा है. देशभर के कई राज्यों में नेता चुनाव से पहले पार्टी बदलकर या निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. इसी बीच बिहार में भी एनडीए से एक नेता बागी होकर चुनावी मैदान में खड़ा हो गया, जिसके बाद एनडीए ने उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है.
बिहार के सीतामढ़ी सीट से एनडीए की तरफ से जदयू के देवेंद्र चंद्र ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया था. देवेंद्र चंद्र ठाकुर ने सीतामढ़ी सीट के लिए नामांकन दाखिल किया था. देवेंद्र चंद्र ठाकुर के नामांकन के दौरान उनके साथ समाहरणालय में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपेंद्र कुशवाहा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री जमा खान, विधायक पंकज मिश्रा समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे थे.
देवेंद्र चंद्र के बाद 29 अप्रैल को भाजपा से बागी होकर श्याम नंदन किशोर प्रसाद ने भी इस सीट से अपना पर्चा भरा. श्याम नंदन प्रसाद ने सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए पर्चा दाखिल किया. इस बागी तेवर को देखते हुए पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया है.
भाजपा का लेटर
आज भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) बिहार प्रदेश वीरचंद पटेल पथ, पटना की ओर से इसे लेकर लेटर भी जारी किया गया. लेटर में लिखा गया कि श्री श्याम नंदन प्रसाद जी, जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, सीतामढ़ी. लोकसभा चुनाव में आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं. आपका यह कार्य दल विरोधी है, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है तथा पार्टी अनुशासन के विरुद्ध आपने यह कार्य किया है. अतः आपको दल विरोधी इस कार्य के लिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी के आदेशानुसार पार्टी से निष्कासित किया जाता है.
लेटर पर अरविंद शर्मा प्रदेश मुख्यालय प्रभारी भाजपा बिहार का साइन है.
श्याम नंदन किशोर प्रसाद में सीतामढ़ी में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया और रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में समर्थकों को वोट देने के लिए अपील भी की. हालांकि नामांकन दाखिल करने पहुंचे निर्दलीयों उम्मीदवार श्याम नंदन ने कहा कि इस लोकसभा सीट को जीतकर वह नरेंद्र मोदी के हाथों इसे मजबूत करेंगे.