झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी आग, 10 नवजात बच्चों की जलने से मौत

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई. जबकि 39 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. हादसा अस्पताल के एनआईसीयू वार्ड में हुआ.

New Update
झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी आग

झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी आग

उत्तर प्रदेश के झांसी में शुक्रवार की रात एक बड़ी घटना हो गई. झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई. हादसे में 39 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. घटना अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एनआईसीयू) में रात करीब 10:30 बजे हुई. झांसी जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने 10 नवजात की मौत की पुष्टि की है 

घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि मृत बच्चों के परिजनों को 5 लाख और गंभीर घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

घटना को लेकर बताया गया कि अस्पताल के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लगने के बाद धमाका हुआ. इस दौरान एनआईसीयू वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे. आग लगने के बाद बच्चों को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन कमरा हाईली ऑक्सिजनेटेड था. इस कारण आग तुरंत फैल गई. खिड़की तोड़कर 39 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकल गया. हालांकि शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने के बाद सामने आ रही थी.

अस्पताल में आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां पहुंची. खिड़की तोड़कर पानी की बौछार मारी गई. भीषण आग को देखते हुए सेना को भी रेस्क्यू के लिए बुलाया गया. घटना के बाद करीब 2 घंटे तक मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया.

Jhansi Medical College News Jhansi News Fire in Jhansi Hospital