बिहार पैक्स चुनाव में पहले चरण का मतदान जारी, इन जिलों में 3 बजे तक ही वोटिंग

बिहार में आज से 6286 पैक्सों का चुनाव शुरू हो चुका है. मंगलवार को पहले चरण का मतदान 38 जिलों के 137 प्रखंडों के 1680 पैक्सों के लिए चल रहा है.

New Update
पैक्स चुनाव में पहले चरण का मतदान

पैक्स चुनाव में पहले चरण का मतदान

बिहार में आज से 6286 पैक्सों का चुनाव शुरू हो चुका है. मंगलवार को पहले चरण का मतदान 38 जिलों के 137 प्रखंडों के 1680 पैक्सों के लिए चल रहा है. पहले चरण में आज सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गए हैं, जो शाम 4:30 बजे तक चलेंगे. वहीं लखीसराय मुंगेर और जमुई के उग्रवाद प्रभावित प्रखंडों में तीन बजे तक मतदान करने की अनुमति दी गई है. मतदान के बाद ही मतगणना हो जाएगी. हालांकि जहां मतगणना मतदान के दिन नहीं हुई, वहां ठीक अगले दिन मतगणना कराई जाएगी.

बिहार पैक्स चुनाव में पांच चरण में मत करना होगी. जिसमें अध्यक्ष सहित कुल 12 पदों के लिए चुनाव होंगे. इनमें पांच पद महिलाओं के लिए आरक्षित है. दूसरे चरण का मतदान 27 नवंबर को 740 पैक्सों के लिए होगा. 29 नवंबर को 1659 पैक्स के लिए तीसरे, 1 दिसंबर को 1137 पैक्स के लिए चौथे और 3 दिसंबर को 1278 पैक्सों के लिए पांचवें चरण का मतदान होगा. 

पैक्स चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी और सशस्त्र बल के जवान तैनात किए गए हैं. चुनाव के दिन केंद्र से 200 मीटर के दायरे में सभी दुकानों को बंद रखने का भी आदेश दिया गया है.

मालूम हो कि पटना 78, अररिया 25, अरवल 18, औरंगाबाद 62, कैमूर 26, किशनगंज 39, गया 66, गोपालगंज 53, जमुई 31 पैक्सों में चुनाव होंगे. इसके अलावा जहानाबाद में 26, नवादा 64, नालंदा 47, पूर्णिया 33, बक्सर 71, बांका 29, बेगूसराय 43, भागलपुर 33, भोजपुर 43, मुजफ्फरपुर 74, मधुबनी 37, रोहतास 50, वैशाली 52, शेखपुरा 13, शिवहर 19, सारण 60, सीतामढ़ी 36, सिवान 44 पैक्सों के चुनाव होंगे. इस चुनाव में कुल 61000 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला 1 करोड़ 20 लाख वोटर करेंगे. राज्य में पैक चुनाव के लिए 19 हजार 825 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

Bihar NEWS bihar election news] Bihar pacs election