भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राजद नेता तेजस्वी यादव को एनडीए में आने का न्योता दे दिया है. नीतीश सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने पटना में विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव आ जाएं, एनडीए में मिल जाए. एक मिल जाएंगे तो सेफ हो जाएंगे. एक हैं तो सेफ हैं का नारा मंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी रैलियां के दौरान दिया था, जो पूरे देश में फैल चुका है. वही उनसे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो नेक रहोगे का नारा दिया था. इन नारों के ऊपर देशभर में राजनीति भी हुई थी, लेकिन कहीं ना कहीं महाराष्ट्र में एक हैं तो सेफ हैं का जादू देखा गया.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा था कि नीतीश कुमार के द्वारा मुसलमानों के हित में कई काम किए गए. लेकिन मुसलमान जदयू को वोट नहीं देते. ललन सिंह के इन बयानों पर जब बिहार भाजपा अध्यक्ष से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए बहुत काम किया है. लेकिन अल्पसंख्यक जदयू को भी वोट नहीं देते. अल्पसंख्यक समाज को भी नीतीश कुमार के प्रति आस्था रखनी चाहिए.
इसके बाद तेजस्वी यादव के एक बयान का हवाला लेते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी कह रहे हैं एक हैं तो सेफ हैं. हम लोग एक ही हैं, अलग कहां है. आ जाए ना, हम लोगों के एनडीए में मिल जाए. एक हो जाएंगे, सेफ हो जाएंगे.
पहले तो दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव को एनडीए में बुलाया और बाद में इस पर सफाई देते हुए भी नजर आए. उन्होंने कहा कि उनका बयान बिहार के विकास के संदर्भ में था. राज्य के विकास के लिए सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सभी को नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक हो जाना चाहिए. क्योंकि बिहार अगर विकसित होगा तभी सभी की राजनीति चलेगी.