गया: बिहार में 5 जगहों पर NIA की छापेमारी, पूर्व JDU MLC मनोरमा देवी के घर पर भी दबिश

पूर्व जदयू एमएलसी मनोरमा देवी के गया आवास पर NIA ने रेड मारी है. मनोरमा देवी के घर पर आज सुबह 5:00 बजे ही NIA की टीम पहुंची. बड़ी संख्या में मौके पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.

New Update
NIA की छापेमारी

NIA की छापेमारी

गुरुवार को बिहार के पांच ठिकानों पर नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी(NIA) की रेड चल रही है. राज्य के अलग-अलग इलाकों में NIA ने दबिश की है, जिसमें बिहार की पूर्व विधान परिषद मनोरमा देवी भी रडार पर आई है. पूर्व जदयू एमएलसी मनोरमा देवी के गया आवास पर NIA ने रेड मारी है. मनोरमा देवी के घर पर आज सुबह 5:00 बजे ही NIA की टीम पहुंची. बड़ी संख्या में मौके पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. माना जा रहा है कि NIA की रेड नक्सली गतिविधियों से जुड़े होने को लेकर चल रही है. हालांकि अभी तक एजेंसी ने बरामदगी और छापेमारी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.

छापेमारी पर गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि NIA की टीम गया पहुंची और जिला पुलिस का सहयोग मांगा. टीम एपी कॉलोनी स्थित मनोरमा देवी के आवास पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी है.

मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव(बिंदेश्वरी प्रसाद यादव) राजनीतिक तौर पर सक्रिय थे. मगर उन पर नक्सल विरोधी गतिविधियों का आरोप लगा था. नक्सलियों को कारतूस सप्लाई करने का आरोप बिंदी यादव पर था. जिस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी. माना जा रहा है कि इसी मामले में NIA कार्रवाई कर रही है. बताते चलें कि कोरोना में बिंदी यादव की मौत हो गई थी.

NIA raids in Bihar gaya news JDU MLC Manorama Devi Bihar NEWS