नीतीश कुमार के विधानसभा में दिए गए जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर बिहार की तमाम विपक्षी पार्टियों उनके खिलाफ है. वही उनके गठबंधन की सरकार और उनकी पार्टी जदयू के नेता, मंत्री और विधायक नीतीश कुमार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.
नीतीश कुमार की पार्टी के विधायक गोपाल मंडल ने मुख्यमंत्री के बयानों का साथ देते हुए कहा है कि नीतीश कुमार का जो बयान है वह बायोलॉजी की किताबों में पढ़ाया जाता है. नीतीश कुमार ने बस हिंदी में इस बात को कह दिया इसलिए इतना बवाल मचा हुआ है, वह अंग्रेजी में बोलते हैं तो किसी को कोई दिक्कत नहीं होती.
गोपाल मंडल वही विधायक है जो बीते दिन अस्पताल में पिस्तौल लेकर जाने के बाद चर्चा में आए थे. इसके बाद वह पत्रकारों से भी उलझने के मामले में चर्चा में बने हुए थे. उनके विवादों का भी सिलसिला काफी लंबा है लेकिन मुख्यमंत्री के विवादित बयानों से थोड़ा छोटा ही पड़ जाएगा.
मुख्यमंत्री के विवादित बयान को बीते दिन उत्तरप्रदेश के सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव में भी समर्थन दिया था. राज्य में राबड़ी देवी भी नीतीश कुमार के साथ खड़ी है.