बिहार के किसानों को राज्य सरकार की ओर से अब फ्री में बीज देने की घोषणा हुई है. राज्य के कृषि मंत्री मंगल पांडे ने गुरुवार को इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को बीज से लेकर बाजार तक की सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है. अच्छे बीज के इस्तेमाल से फसलों की उत्पादकता 20% तक बढ़ जाएगी. बिहार में इस साल रबी मौसम में हाइब्रिड बीजों का उत्पादन किया जाएगा. गेहूं के 3.5 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज उत्पादन के लिए भी काम शुरू हो चुका है. इसके लिए पटना सहित 21 जिलों का चयन भी किया जा चुका है. बिहार के किसानों को 14 हजार 750 क्विंटल गेहूं के बीज मुफ्त में दिए जाएंगे.
कृषि मंत्री ने आगे बताया कि 8,750 क्विंटल गेहूं का आधार बीज भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और कृषि विश्वविद्यालय से मंगाया जा रहा है.
बिहार के 15 जिलों में प्रमाणित गेहूं बीज का उत्पादन किसानों के माध्यम से कराया जाएगा. जिनमें पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, शेखपुरा, भोजपुर, अरवल, जमुई, बांका, मुंगेर, मधुबनी, सारण और सीतामढ़ी जिले शामिल है. इनके अलावा 6 जिलों बक्सर, दरभंगा, नवादा, जहानाबाद, पटना और लखीसराय में कृषक उत्पादक संघ के द्वारा बीज उत्पादन होगा.