New Update
/democratic-charkha/media/media_files/ELSenRrlXzLUQU1kUN7K.webp)
PM मोदी को वोट मत दो कहकर फंसे शिक्षक
PM मोदी को वोट मत दो कहकर फंसे शिक्षक
बिहार में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को पीएम मोदी को वोट नहीं देने की अपील करना महंगा पड़ा है. स्कूल शिक्षक ने क्लास में बच्चों के बीच बार-बार यह कहा कि पीएम मोदी को वोट ना दें, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से राकेश कुमार ने पूरी घटना को लेकर बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद उक्त शिक्षक के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उलंघन का मामला दर्ज किया गया.
सरकारी शिक्षक क्लास में बच्चों को बीजेपी और पीएम मोदी को वोट न देने की अपील कर रहे थे.
मालूम हो कि आज मुजफ्फरपुर लोकसभा में वोटिंग हो रही है, इसके पहले शिक्षक ने बच्चों के बीच यह अपील की थी. मुजफ्फरपुर जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने भी पूरी घटना पर जानकारी दी. उन्होंने बताया की कुढ़नी प्रखंड के अमरख के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के कई बच्चों के परिवार के सदस्यों ने शिक्षक हरेंद्र रजक के आचरण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. सरकारी शिक्षक ने चुनाव में भाजपा को वोट नहीं देने को कहा था. शिक्षक ने छात्रों से कहा था कि वह अपने परिजनों से जाकर कहें कि पीएम मोदी और भाजपा को वोट ना दें, क्योंकि भाजपा मुफ्त राशन योजना के तहत अनुपयुक्त खाद्यान्न वितरित कर रही है.