पटना में तीन नई पुलिस लाइन बनाएगी सरकार, जानिए नीतीश सरकार का ये प्लान

राजधानी में जाम से निपटने और पुलिस को जल्दी घटनास्थल पर पहुंचने में सहूलियत के लिए तीन नए पुलिस लाइन को बनाने की योजना है. पटना सदर, दानापुर और बाढ़ में पुलिस लाइन बनाया जाएगा.

New Update
पुलिस लाइन बनाएगी सरकार

पुलिस लाइन बनाएगी सरकार

बिहार की राजधानी पटना में जल्द ही नीतीश सरकार 3 नई पुलिस लाइन बनाएगी. राजधानी में जाम से निपटने और पुलिस को जल्दी घटनास्थल पर पहुंचने में सहूलियत के लिए नए पुलिस लाइन को बनाने की योजना लाई गई है. यह तीन नए पुलिस लाइन पटना सदर, दानापुर और बाढ़ में बनाए जाएंगे. हर एक पुलिस लाइन 20 एकड़ में फैला होगा.

पटना जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने तीन नए पुलिस लाइन बनाने के लिए अधिकारियों को दानापुर, पटना सदर और बाढ़ में 20-20 एकड़ जमीन ढूंढ कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है. दानापुर के अधिकारियों को इसी महीने आखिरी तक प्रस्ताव भेजने कहा गया है, ताकि निर्माण जल्दी से शुरू हो सके.

मौजूदा समय में पटना में सिर्फ एक ही लोदीपुर पुलिस लाइन है. ऐसे में शहर में कहीं भी घटना घटित होती है, तो पुलिसकर्मियों को लोदीपुर से जाना पड़ता है. जिसमें काफी परेशानी होती है. दरअसल जाम और दूरी के कारण कई बार घटनास्थल पर पहुंचने में परेशानी होती है. ऐसे में तीन नए पुलिस लाइन निर्माण से जाम की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और शहर में कानून व्यवस्था भी बेहतर होगी. राजधानी में एक नए साइबर थाना बनाने का भी प्रस्ताव है. इसके लिए गांधी मैदान के पास जमीन देखी जा रही है. फिलहाल एक साइबर थाना नेहरू पथ पर ललित भवन के पास चल रहा है.

three new police lines in Patna patna news