JSSC CGL परीक्षा के विरोध में आज छात्रों का महाजुटान, रांची में बढ़ाई गई पुलिस सुरक्षा

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन आज हो सकता है. जिसे देखते हुए जेएसएससी कार्यालय के बाहर धारा 144 लागू की गई है. सुरक्षा के लिए डेढ़ हजार जवान तैनात किए गए हैं.

New Update
JSSC CGL का विरोध आज

JSSC CGL का विरोध आज

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा में कथित पेपर लीक और रिजल्ट में अनियमितता को लेकर आज छात्रों का महा जुटान रांची में होगा. रांची के नामकुम स्थित आयोग कार्यालय में छात्र हजारों की संख्या में जुट सकते हैं. इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की है. जेएसएससी कार्यालय के बाहर धारा 144 लागू की गई है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए डेढ़ हजार जवान तैनात किए गए हैं. यह जवान लाठी, टियर गैस, रबर बुलेट इत्यादि से लैस है. जेएसएससी कार्यालय पहुंचने वाली सड़क पर जगह-जगह बैराकेडिंग लगाई गई है.

इधर 16 दिसंबर(आज) से 20 दिसंबर तक जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच शुरू हो रही है. वहीं 24 जिलों से हजारों छात्र रिजल्ट में अनियमितता का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करने पहुंच रहे हैं. यह छात्र रेल मार्ग, सड़क मार्ग और प्राइवेट गाड़ियों के जरिए 15 दिसंबर की शाम ही रांची पहुंच गए हैं. 

रांची के कई थानों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. एसडीओ ने छात्रों से अपील की है कि किसी तरह के उग्र आंदोलन में हिस्सा ना ले. वरना छात्रों के खिलाफ हिंसक और गैरकानूनी काम करने के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि 21-22 सितंबर को झारखंड में 823 परीक्षा केंद्रों पर इंटरनेट बंद कर जेएसएससी सीजीएल परीक्षा ली गई थी. मगर परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद यह विवादों की भेंट चढ़ गया. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि परीक्षा के रिजल्ट में अनियमितता बरती गई है.

jharkhand news ranchi news JSSC CGL protest