आज दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं स्वास्थ मंत्री जेपी नड्डा, राज्य को देंगे चार अस्पतालों की सौगात

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आज दो दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं. अपने दौरे के पहले दिन वह पटना पहुंचेंगे जहां से भागलपुर, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर के कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे.

New Update
स्वास्थ मंत्री जेपी नड्डा

स्वास्थ मंत्री जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आज दो दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं. अपने दौरे के पहले दिन वह पटना पहुंचेंगे जहां से भागलपुर, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर के कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे. आज पटना एयरपोर्ट से जेपी नड्डा सीधे स्टेट गेस्ट हाउस रवाना होंगे, जहां भाजपा के बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान प्रदेश नेताओं के साथ नड्डा वर्तमान राजनीति पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा विधानसभा चुनाव की तैयारी और भाजपा सदस्यता अभियान पर भी चर्चा करेंगे. 

जेपी नड्डा बिहार दौरे में सीएम नीतीश कुमार से भी मिलने पहुंचेंगे. आज सुबह करीब 11:30 बजे सीएम से उनकी मुलाकात होगी. इस दौरान दोनों के बीच बैठक होने के भी आसार हैं. बता दें कि जेपी नड्डा का यह बिहार दौरा राज्य में चार बड़े अस्पतालों के उद्घाटन से जुड़ा हुआ है, जिसके तहत आज वह सीएम के साथ आईजीआईएमएस अस्पताल जाएंगे. यहां नेत्र अस्पताल का उद्घाटन भाजपा नेता के द्वारा होगा. इस दौरान सीएम के अलावा राज्य के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहेंगे.

पटना कार्यक्रम के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भागलपुर के लिए रवाना होंगे. यहां वह जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बने सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे. भागलपुर कार्यक्रम के बाद भाजपा नेता का गया में भी कार्यक्रम है, जहां वह अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बने सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे. इन सभी कार्यक्रमों के बाद वह वापस आज रात में पटना लौटेंगे और स्टेटस हाउस में विश्राम करेंगे.

अगले दिन यानी 7 सितंबर को जेपी नड्डा पटना साहिब गुरुद्वारा जाएंगे. शनिवार को पटना में सीएम के साथ भाजपा नेता पीएमसीएच में बन रहे भवनों का जायजा लेने जाएंगे. इसके बाद दरभंगा के लिए रवाना हो जाएंगे. दरभंगा में एम्स के साईट का निरिक्षण करेंगे और दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बने सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन भी करने जाएंगे. इन सब के बाद आखिर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएस पहुंचेंगे, जहां कैंसर अस्पताल का जायजा लेंगे और सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे. 

मुजफ्फरपुर कार्यक्रम  के बाद भाजपा नेता जेपी नड्डा वापस पटना आएंगे. कुछ देर विश्राम के बाद वह देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

JP Nadda in Bihar Bihar NEWS patna news