6 सितंबर को होगी हेमंत कैबिनेट की बैठक, चुनाव के मद्देनजर अहम मुद्दों पर लगेगी मुहर

झारखंड में हेमंत सोरेन के कैबिनेट बैठक आयोजन 6 सितंबर को होने वाला है. पिछली बैठक में कैबिनेट ने 44 प्रस्तावों को मंजूर किया था, जिसमें अग्निवर शहीदों के लिए भी अहम फ़ैसला लिया गया था.

New Update
हेमंत कैबिनेट की बैठक

हेमंत कैबिनेट की बैठक

झारखंड में हेमंत सोरेन के कैबिनेट बैठक आयोजन 6 सितंबर को होने वाला है. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग(समन्वय) की ओर से बैठक को लेकर जानकारी दी गई. मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को यह बैठक शाम 4:00 बजे झारखंड मंत्रालय(प्रोजेक्ट भवन) स्थित कक्ष में आयोजित होगी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता वाली इस बैठक में कई अहम फैसलों पर नजर रहेगी. पिछली बैठक में कैबिनेट ने कुल 44 प्रस्तावों पर मुहर लगाई थी.  मंत्रिपरिषद  बैठक में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 230 फ़ीसदी से बढाकर 239 कर दिया था. इसके अलावा 39 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के बिजली बिल को माफ करने पर भी कैबिनेट ने सहमति दी थी. पोषण सखी की बहाली पर भी कैबिनेट ने अहम फैसला लिया था.

इसके साथ ही झारखंड में अग्निवीरों के शहीद होने पर उनके आश्रितों को झारखंड सरकार की ओर से आर्थिक देने का भी ऐलान किया गया था. शहीद के एक आश्रित को सरकारी नौकरी, परिजनों को 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने का भी फैसला लिया गया था.

राज्य में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कई अहम फैसले हेमंत सरकार ले रही है. जिस कड़ी में अगली बैठक पर भी सबके निगाहें टिकी हुई है. चुनाव के मद्देनजर कुछ महत्वपूर्ण फैसले कैबिनेट से मंजूर हो सकते हैं.

Jharkhand Cabinet Meeting Hemant Soren News Hemant cabinet meeting