झारखंड विधानसभा चुनाव में 81 सीटों में से 56 सीटों पर झामुमो का कब्जा रहा. चुनावी नतीजों के बाद हेमंत सोरेन को एक बार फिर विधायक दल का नेता चुना गया. वह 28 नवंबर को चौथी बार मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे. राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में सीएम का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित होना है, जिसमें विभिन्न दलों के नेता शामिल होंगे. इस समारोह के लिए खुद सीएम हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के साथ नेताओं को आमंत्रण देते हुए नजर आ रहे हैं.
सोमवार को हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के साथ दिल्ली पहुंचे थे, जहां मंगलवार को उन्होंने कांग्रेस के आला नेताओं समेत विपक्षी पार्टी के भी नेताओं से मिलकर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया. हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की और उन्हें शपथ ग्रहण में आने के लिए आमंत्रित किया. इस मुलाकात की तस्वीरों को हेमंत सोरेन ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा-
पीएम मोदी के अलावा हेमंत सोरेन ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से भी मिलकर शपथ ग्रहण में आने का न्योता दिया. दीपांकर भट्टाचार्य, एमके स्टालिन, ममता बनर्जी, कनिमोझी जैसे राजनेताओं को भी मोरहाबादी मैदान के कार्यक्रम में शामिल होने का बुलावा भेजा गया है. हेमंत सोरेन का यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम इंडिया ब्लॉक के ताकत प्रदर्शन की तरह देखा जा रहा है.
पीएम से मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आने वाले दिनों में और भी बैठकें होंगी. बहुत सारी बातें हैं. हमें अपने सरकार बनानी है. हम यहां आशीर्वाद लेने आए हैं.