झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन 31 जनवरी से जेल में बंद थे. 5 दिन पहले ही हेमंत सोरेन मनी लांड्रिंग मामले में जमानत पर बाहर आए थे, जिसके बाद अब हेमंत सोरेन पूरे जोश के साथ सत्ता संभालने के लिए तैयार है. हेमंत सोरेन के सत्ता संभालने को लेकर आज झारखंड में सुबह से ही मुख्यमंत्री आवास पर बड़ी बैठक चल रही थी. इस बैठक में सत्तारूढ़ झामुमो, कांग्रेस, राजद और गठबंधन के सभी घटक दल के नेता मौजूद थे. जिन कयासों के साथ इस मीटिंग की खबरें चल रही थी वह देर शाम होते-होते पूरी हो गई.
थोड़ी देर पहले ही झारखंड सीएम चंपई सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. शाम करीब 7:30 बजे चंपई सोरेन ने झारखंड राज्यपाल को अपना इस्तीफा पत्र सौंपा. इसके बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार बनाने का दवा राज्यपाल के सामने पेश किया है. खबरों की माने तो हेमंत सोरेन सीएम पद की शपथ लेने को आज ही तैयार हैं. चंपई सोरेन के इस्तीफे के बाद गठबंधन के विधायकों ने भी राज्यपाल को अपना समर्थन पत्र दिया है.