आज(28 नवंबर) हेमंत सोरेन झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. वह चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे. रांची के ऐतिहासिक के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे. इस समारोह में पक्ष और विपक्ष के कई बड़े नेताओं को शिरकत करने के लिए न्योता भेजा गया है. खुद हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के साथ दिल्ली में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए न्योता देने गए थे.
आज शपथ ग्रहण से पहले हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भावुक पोस्ट किया. जिसके जरिए उन्होंने जनता का आभार जगाया. उन्होंने एक्स पर लिखा-
जोहार साथयों ,
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 28, 2024
आज का दिन ऐतिहासिक होगा - एक ऐसा दिन जो हमारे सामूहिक संघर्ष, प्रेम-भाईचारे की भावना और न्याय के प्रति हम झारखंडियों के प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा।
झारखंड की महान धरा ने हमेशा से विरोध और संघर्ष को जन्म दिया है और झामुमो - भगवान बिरसा, भगवान सिदो-कान्हू, अमर… pic.twitter.com/P2xVe7fQcg
शपथ ग्रहण समारोह को ध्यान में रखते हुए रांची शहर को 5 जोन में बांटा गया है. पहला जोन एयरपोर्ट, दूसरा जोन होटल रेडिसन ब्लू, तीसरा होटल बीएनआर, चौथा सर्किट हाउस और पांचवा जोन मोरहाबादी मैदान है. होटल रेडिसन ब्लू और होटल बीएनआर के अलावा सर्किट हाउस की सुरक्षा में आईपीएस अधिकारियों के तैनाती की गई है. मोरहाबादी मैदान समेत पूरे शहर को 36 सेक्टर में बांटा गया है. सुरक्षा के लिए 6 आईपीएस अधिकारी समेत 2000 से ज्यादा जवान तैनात है. शहर में आज बड़े वाहनों की नो एंट्री सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक सुनिश्चित की जाएगी.
मोरहाबादी मैदान के समारोह में इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोहको इंडिया गठबंधन के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. जिसमें गठबंधन से शरद पवार, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव जैसे बड़े नेता भी शिरकत करेंगे. वहीं मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा, पंजाब के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उद्धव ठाकरे, महबूबा मुफ्ती, उदय स्टालिन, डी के शिवकुमार, तेजस्वी यादव, मनीष सिसोदिया, पप्पू यादव और संजय सिंह भी शामिल होंगे. इन सभी अतिथियों को राजकीय अतिथि घोषित किया गया है. आज का समारोह शाम 4:00 बजे से है, जिसमें 50 हजार लोगों के आने की उम्मीद है.