झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को Z सुरक्षा दी गई है. पूर्व दुमका विधायक सीता सोरेन की सुरक्षा में इजाफा करते हुए गृह मंत्रालय ने यह फ़ैसला लिया है. दो दिन पहले ही सीता सोरेन झामुमो को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई थी, इसके बाद उन्हें Z सुरक्षा दी गई है.
झारखंड में चुनाव के पहले सुरक्षा बढ़ाने का सिलसिला बीते दिनों भी देखा गया था. 9 मार्च को झारखंड के भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भी Z प्लस सुरक्षा दी गई थी. उसके अलावा पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को Y प्लस सुरक्षा मिली थी. खबरों के मुताबिक राज्य पुलिस ने कुल 119 लोगों की लिस्ट बनाई थी, जिसमें राज्यपाल मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक अन्य वीआईपी का नाम शामिल था. इस लिस्ट में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन का भी नाम शामिल था, जिन्हें Z प्लस सुरक्षा दी गई है. हालांकि फिलहाल हेमंत सोरेन जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद है.
बाबूलाल मरांडी को Z+ सुरक्षा मिली हुई थी
नई लिस्ट में राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को Z+ की सुरक्षा मिली थी.
Z+ सुरक्षा में कुल 58 जवान होते हैं, जिसमें आवास में 10 शस्त्र सुरक्षा गार्ड, 6 पीएसओ राउंड द क्लॉक, दो एस्कॉर्ट राउंड द क्लॉक जिसमें 24 जवान दो शिफ्ट में, दो वाचर, रात में एक, एक प्रभारी इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर, 6 फ्रिस्कर-स्क्रीनर और 6 प्रशिक्षित ड्राइवर शामिल होते हैं.
Z सिक्योरिटी में कुल 33 जवान होते हैं, जिसमें आवास में 10 सशस्त्र सुरक्षा गार्ड, 6 पीएसओ, 12 सशस्त्र एस्कॉर्ट, दो वाचर, 3 प्रशिक्षित चालक शामिल होते है.
Y सुरक्षा में 11जवान होते हैं, जिसमें आवास में 5 सशस्त्र सुरक्षा गार्ड, 6 पीएसओ, वाई- कुल 8 जवान, आवास में 5 सशस्त्र सुरक्षा गार्ड, व तीन पीएसओ, एक्स- कुल तीन, तीन पीएसओ शामिल होते है.