बिहार में एक दिन में सबसे ज्यादा 71 डेंगू मरीजों की पुष्टि, पटना का कंकड़बाग बना हॉटस्पॉट

गुरुवार को पटना में इस सीजन के सबसे अधिक 71 डेंगू मरीज मिले. जिसमें 23 मरीज के साथ कंकड़बाग इलाका डेंगू मरीजों का हॉटस्पॉट बना. गुरुवार को डेंगू का आकड़ा 114 पार पहुंच गया.

New Update
बिहार में एक दिन में डेंगू

बिहार में एक दिन में डेंगू

गुरुवार को डेंगू का बड़ा विस्फोट बिहार में देखने मिला, जहां अब तक के सबसे अधिक डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई. गुरुवार को पटना में इस सीजन के सबसे अधिक 71 डेंगू मरीज मिले. जिसमें 23 मरीज के साथ कंकड़बाग इलाका डेंगू मरीजों का हॉटस्पॉट बना. उसके बाद बांकेपुर में 16, नूतन राजधानी में छह, अजीमाबाद में पांच, पाटलिपुत्र में दो, पटना सिटी में दो, बख्तियारपुर में एक, पालीगंज में दो, संपतचक में एक, पटना सदर में एक, दानापुर में एक मरीज की पुष्टि हुई. इसके अलावा राजधानी के अलग-अलग इलाकों में भी तीन डेंगू मरीज मिले हैं.

गया में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 142 पहुंच गया है, समस्तीपुर में 77, औरंगाबाद में 69, नालंदा में 65, पश्चिम चंपारण में 59 और वैशाली में 57 डेंगू मरीज अबतक मिले हैं. कुल मिलाकर गुरुवार को बिहार में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 114 पार पहुंच गया. अब तक राज्य में डेंगू मरीजों के कुल 2093 केस की पुष्टि हुई है, जिसमें से 893 लोग पटना में पीड़ित हो चुके हैं.

पटना का कंकड़बाग, बांकीपुर, पाटलिपुत्र, अजीमाबाद इलाका लगातार डेंगू का हॉटस्पॉट बना हुआ है. जिला प्रशासन की ओर से डेंगू को लेकर लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है. गुरुवार को पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बैठक कर संबंधित अधिकारियों को बड़े अपार्टमेंट में डेंगू जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए. इसके अलावा स्कूल और कॉलेज में भी हेल्थ एडवाइजरी के अनुपालन का निर्देश पटना डीएम ने दिया है.

dengue cases in Bihar dengue in Bihar Dengue cases in Patna dengue news